Delete Photo Wapas Kaise Laye? | 10 साल पुराना फोटो भी मिलेगा

Delete Photo Wapas Kaise Laye:- दोस्तों आज-कल हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल में फोटो को Save करके जरूर रखता है, ताकि बाद में वह अपने बीते पलों को याद कर पाए और गलती से वह सभी फोटो डिलीट हो जाए तो ऐसे में आपका काफी नुकसान हो जाता है।


इसी वजह से हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं तो उससे आप Delete Photo Wapas ला सकते हैं। 


इस काम के लिए आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप फ्री में ही अपने सभी फोटो और वीडियो को वापस ला सकते हैं। 


सबसे अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है यदि आपको मोबाइल या टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तभी भी आप Delete Photo Recover कर सकते हैं। 


Delete Photo Wapas Kaise Laye


Delete Photo Wapas Kaise Laye?

Delete Photos & Video Recovery करने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है, उनमें से कुछ के बारे में शायद आप लोग जानते भी होंगे जैसे कि फोटो को डिलीट होने से पहले ही आप उसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में बैकअप करके रख लीजिए।


या फिर आप इसके लिए आप गूगल फोटोज पर भी सभी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं ऐसा करने से हमेशा के लिए आपके फोटो सेव हो जाते हैं अगर गलती से भी आपसे कोई भी फोटो या वीडियो डिलीट होती है तो आप उसे आसानी से तो वापस ला सकते हैं।


अगर आप Samsung, Oneplus, Oppo, Vivo या Xiaomi का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन सभी स्मार्टफोन में Recycle Bin का फीचर दिया जाता है। जिसके इस्तेमाल से आप डिलीट फोटो को आसानी से वापस ला सकते हैं। 


तो आइए जानते हैं कि किस तरह से हम इसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के सभी डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं।


उदाहरण के लिए मैं यहां पर अभी Xiaomi का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा हूं :- 


Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “Gallery App” को चालू करें। 


Step 2:- फिर उसके बाद आपको Album के नाम से एक Tab मिलेगा। 


Step 3:- अब आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है। 


Step 4:- वहीं पर “Trash Bin” या “Recycle Bin” के नाम से ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपके सभी Delete Photo मिल जाएंगे। 


Step 5:- अब इन्हें Recover करने के लिए जिन भी फोटो उसको वापस लाना है उन्हें Select कर लीजिए। 


Step 6:- उसके बाद नीचे एक Restore के नाम से ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है। 


Step 7:- अब आप अपने मोबाइल के गैलरी में जाकर देखेंगे तो वह फोटो आपको वहां पर मिल जाएगी। 


तो कुछ इस प्रकार से आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं मगर यह तरीका तभी काम कर पाएगा जब आपने Recycle Bin से फोटो को डिलीट ना किया हो। 


अगर आप यहां से भी फोटो को डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद आपके पास केवल एक ही तरीका बच जाता है Delete Photo Recover करने के लिए जो आपको हमने आगे बताया हुआ है। 


और अगर आपके मोबाइल से फोटो डिलीट हो चुके हैं तो आप नीचे बताए हुए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए कुछ एप्लीकेशन होते हैं जिनके सहायता से Delete Photo Recover किए जाते हैं। 


यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगा या फिर आप हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड लिंक से भी इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

DiskDigger App Download 


App Name 

DiskDigger Photo Recovery

Version

1.0.29

Developer

Defiant Technologies, LLC

Required OS 

Android 4.4 & Up

Total Downloads 

10 Crore +


इस ऐप का इस्तेमाल आप उस स्थिति में करेंगे जब आपके मोबाइल में से हर एक जगह से फोटो डिलीट हो गई हो और आपने उसका बैकअप ना लिया हो। 


यह ऐप डिलीट फोटो वापस लाने के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। 


तो आइए जानते हैं कि कैसे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और कैसे इस्तेमाल करना है हमने सभी चीजें यहां पर आपको विस्तार से समझाइए हुई हैं जिसे एक बार पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल के डिलीट फोटो को वापस ला पाएंगे। 


सबसे पहले हम यह जानते हैं कि कैसे “DiskDigger App Download” किया जाता है। 

  • आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को चालू करें। 
  • उसके बाद वहां दिए गए सर्च बॉक्स में इस एप्लीकेशन का नाम यानी कि “DiskDigger” लिखकर सर्च कर दीजिए। 
  • अब सबसे पहले यह एप्लीकेशन आपको दिखाई देगा उसके नाम पर क्लिक कर दीजिए। 
  • फिर Install बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देने के बाद यह एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं अगर आप इसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को केवल एक क्लिक में ही डाउनलोड कर पाएंगे। 


DiskDigger App से फोटो वीडियो वापस कैसे लाए?

मोबाइल से डिलीट हुआ फोटो वापस लाने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है मगर उनमें से सबसे बेस्ट इसी एप्लीकेशन को माना जाता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 


चलिए अब हम जानते हैं कि किस तरह से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके डिलीट फोटो और वीडियो को अपने मोबाइल में वापस लाया जा सकता है। 


इस ऐप से फोटो वापस लाने के लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आपको वीडियो रिकवर करनी है तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्जन लेना पड़ सकता है। 


वैसे भी अधिकतर लोगों को केवल फोटो ही रिकवर करने होते हैं इसीलिए आपने से अधिकतर लोगों का काम मुफ्त में ही हो जाएगा। 


Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को चालू करें। 


Step 2:- उसके बाद होम पेज पर ही आपको “Start Basic Photo Search” के नाम से बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए। 


Step 3:- अब यह ऐप आपसे आपके मोबाइल के सभी फोटो का Permission मांगेगा तो उसे Allow कर दीजिए। 


Step 4:- फिर जितनी भी फोटोस डिलीट हो चुकी हैं यह उन्हें स्कैन करना शुरू कर देगा। 


Step 5:- अब आप इनमें से जितने भी फोटो को रिकवर करना चाहते हैं उन सभी को एक-एक करके Select कर लीजिए। 


Step 6:- सभी फोटो को सिलेक्ट कर देने के बाद नीचे एक Recover के नाम से बटन दिया गया होगा उस पर क्लिक कर दीजिए। 


Step 7:- इसके बाद आपके मोबाइल से जितने भी फोटो डिलीट हुए थे वह सभी आपके फोन में वापस आ जाएंगे। 


तो आप लोग भी इसी सरल तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के सभी डिलीट हुए फोटो को आसानी से वापस ला सकते हैं। 

Final Words:- 

मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई है जानकारी जिसमें हमने आपको “Delete Photo Wapas Kaise Laye” के बारे में बताया है यह आपको जरूर पसंद आया होगा। 


यदि इसके अलावा आपको कोई और जानकारी चाहिए तो वह आप हमारे ब्लॉग (Webhindijaankari.com) के दूसरे पोस्ट को पढ़कर पा सकते हैं हमारा यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Post a Comment

Previous Post Next Post