स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे आज के इस पोस्ट में आज हम लोग सीखेंगे कि किस तरह से हम किसी भी नंबर का Call Detail निकाल सकते हैं। यदि आप Airtel का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं या फिर vodafone-idea और अगर Jio इन तीनों में से किसी भी सिम कार्ड को अगर आप इस्तेमाल करते हैं।
तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको मालूम चल जाएगा कि इस तरह की किसी भी मोबाइल नंबर की Call Detail को निकाला जाता है।
Call Detail निकालने के लिए बहुत सारे Application भी बनाए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Call Detail तो निकाल सकते हैं। मगर उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे मगर मैं आप सभी को यहां पर फ्री वाला Method बताने वाला हूं।
जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी सिम कार्ड की Call Detail को निकाल सकते हैं या फिर कहीं तुम Call History को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो कर आप भी बहुत दिनों से किसी इसी तरीके की ट्रिक को ढूंढ रहे थे तो आज इस आर्टिकल में आपको Call History निकालने के बारे में पूरी जानकारी, इस आर्टिकल में मिल जाएगी उम्मीद करता हूं कि आप सभी को हमारे आर्टिकल जरूर पसंद आएगा।
Call Details कैसे निकाले?
अब कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि हमें Call Detail निकालना ही क्यों है जब भी हमारे फोन के डायलर में पहले से ही जिन लोगों को हमने कॉल किया है।
या फिर दूसरी तरफ से कॉल आया है उसके बारे में सभी डिटेल्स हमारे फोन के Call History में मौजूद रहती है।
तो फिर ऐसे में हमें Call Detail निकालने की क्या जरूरत पड़ी है तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं यह चीज उन लोगों के लिए है।
जब आप किसी ऐसे नंबर को ढूंढ रहे हैं जिसका नंबर आपने अपने मोबाइल में सेव ना किया हो और Call History में से डिलीट हो गया हो या फिर आपने अपने मोबाइल को रिसेट कर दिया हो।
और कई फोन में ऐसा भी होता है कि जब आप अपना फोन को स्विच ऑफ कर देते हैं तो आपके मोबाइल से जितने भी मोबाइल नंबर पर फोन किया गया था।
उन सभी की डिटेल फोन को स्विच ऑफ करने के बाद डिलीट हो जाती हैं। ऐसे में आपके जो जरूरी नंबर होते है।
वह डिलीट हो जाते हैं तो आप Call Detail निकालकर से पता लगा सकते हैं कि आपने कब किसको और कितने समय पर कितनी देर तक के आगे कॉल किया है।
Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?
दोस्तों शायद आप सभी लोग जानते ही होंगे कि Vodafone और Idea दोनों ही कंपनी अब एक हो चुकी हैं जिस का नया नाम है VI तो Vodafone की Call Detail निकालने के लिए आपके पास दो Method होते हैं।
अगर आप फ्री में Call Detail निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल लिया फिर आईओएस डिवाइस में Vodafone एप डाउनलोड करना पड़ेगा।
फिर उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है,उ सके बाद आपको उसी Application के अंदर ही पिछली पांच कॉल के बारे में डीटेल्स फ्री में दे दी जाएंगी।
और यदि आप 5 से ज्यादा कॉल की डिटेल चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे तभी आप बाकी की Call Detail को निकाल सकते हैं।
तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना पड़ेगा जिसका आपको करीब ₹50 चार्ज लगेगा।
Airtel की Call Details निकालने का तरीका :-
BILL<space>Month और भेज दीजिये 141 पर
उदाहरण :- BILL DEC Yourmail@gmail.com to 141
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Vodafone कस्टमर केयर की तरफ से एक कॉल आ जाएगी जिसमें आप से कुछ जरूरी क्वेश्चन पूछे जाएंगे अगर आप उनका सही जवाब देते हैं तो आपके ईमेल आईडी पर आपके नंबर की Call Details एक पीडीएफ फाइल में भेज दी जाएगी।
तो यह दो तरीके हैं जिनसे आप अपने Vodafone और Idea के नंबर की Call Detail को निकाल सकते हैं।
Airtel नंबर की Call Details कैसे निकाले ?
अगर आप Airtel की सिम कार्ड को इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि आप उसके Call Detail निकाले तो यह बहुत ही आसान है उसके लिए बस आपको अपने Airtel मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना है और आपकी ईमेल आईडी पर आपकी कॉल की थी या फिर Call History भेज दी जाएगी।
तो आपको अपने Airtel के नंबर से किस तरह के मैसेज करना है उसके बारे में नीचे एक उदाहरण दिया गया है आप इसको देख कर के मैसेज कर सकते हैं।
मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल पर तुरंत एक मैसेज आ जाएगा और उस मैसेज में एक पासवर्ड भी लिखा होगा तो इसका इस्तेमाल आपको जब करना है जब आपके ईमेल आईडी पर Airtel नंबर की Call Detail की स्टेटमेंट आ जाएगी।
Airtel की Call Details निकालने का तरीका :-
EPREBILL<space>Month<space>Email Id & और भेज दीजिये 121 पर
उदाहरण :- EPREBILL DEC Yourmail@gmail.com to 121
वह पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगा होगा आपको जो मैसेज आया है उसमें जो पासवर्ड लिखा है आपको इस फाइल पर डाल देना है और यह पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
तो कुछ इस तरह से आप Airtel मोबाइल नंबर की Call Detail निकाल सकते हैं।
Jio की Call Details कैसे निकाले ?
आप लोगों में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे होंगे और आप अगर यह जानना चाहते हैं कि जियो की Call Detail कैसे निकाले उसके लिए आपको एक Application डाउनलोड करना होगा और आप सभी डिटेल को निकाल सकते हैं।
शायद आप में से बहुत से लोगों ने उस Application को डाउनलोड भी किया होगा तो चलिए जानते हैं कि आपको कौन सा Application डाउनलोड करना है और किस तरह से Call Detail को निकालना है।
Jio की Call Details निकालने का तरीका :-
- सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर MyJio Application को डाउनलोड कर लीजिये।
- फिर आपको अपने Jio Number से Log In कर लेना है।
- जब आप My Jio के Homepage पर रहेंगे तो सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में आपको Statement लिखकर सर्च कर देना है।
- तब आपको ये सेलेक्ट कर लेना की किस तारीख से लेकर किस तारीख तक की Call Details डाउनलोड करनी है।
- फिर अगले ऑप्शन में आपको डाउनलोड पर क्लिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप सफलतापूर्वक से फाइल को डाउनलोड हो जाने के बाद देख सकते कि आप कब किसे कॉल मिलाया था।
तो कुछ इस तरह से आप Call Detail को निकाल सकते हैं और उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह तरीका बहुत पसंद आया होगा यदि आपको Call Detail निकालने में कोई भी परेशानी आती है तो आप मुझे इसी आर्टिकल के नीचे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आप सभी की मदद जरूर करूंगा।
Bank का Balance चेक कैसे करे ?
निष्कर्ष :-
पहले हमें अगर किसी का भी मोबाइल नंबर का Call Detail निकालना होता था तो उसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता था मगर आज के समय में हमें तो किसी भी नंबर की Call Detail निकाले हम तो बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका है।
मगर हमें ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे Application है जो कि दावा करते हैं कि वह किसी भी नंबर की Call Detail आपको दे सकते हैं मगर ऐसे में जो भी वह Call Detail देते हैं वह फेक होती है और ऐसे में वह आपके ही मोबाइल का डाटा का एप्स चाहिए लेते हैं और आपको पता तक नहीं चलता कि कब आप के मोबाइल में से डाटा चोरी हो चुका है।
तो आप लोग इस तरह की थर्ड पार्टी Application को कभी भी डाउनलोड ना करें और अगर आप किसी भी Application को इस्तेमाल करते हैं तो सोच समझ कर उसको परमिशन दीजिए।
Read Also :-
- इंडियन गैस बुक कैसे करे ?
- Prepaid और Postpaid का मतलब क्या होता है ?
- Fau-G Game कब आएगा ?
- फ्री में मोबाइल से Logo कैसे बनाते है ?
तो उम्मीद करता हूं दोस्तों की आप सभी को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर आप का कोई दोस्त Call Detail निकालना चाहता है तो आप उसे हमारा यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद दोस्तों!