अगर आप भी कोई भी ऐसा काम करते है जिसमे आपको एक लोगो को जरुरत पढ़ती है और Graphic के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपको एक Graphic Designer को Logo बनवाने के लिए पैसे देने पढ़ सकते है।
तो जब भी आप कोई Brand की शुरुआत करते है तो उन दिनों हमारा उतना बजट भी नहीं हो पता है कि एक Logo बनवाने के लिए हम 1500-2000 रूपए तक खर्च करे।
तो आईये मैं आपको बताता हूँ कि किस तरह से फ्री में Logo बनांते है और अगर आपको हमारा ये पोस्ट जरा-सा भी पसंद आता है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिये।
Logo क्या होता है ?
Logo Meaning In Hindi - Logo का मतलब ये होता है कि "Logo एक ऐसा Graphic या Image होता है किसी भी Brand या Company के बारे में पता चल पता है ये यह काम करती है और इसी Logo के मदद से Brand या Company को एक पहचान भी मिलती है।"
Logo Full Form
Logo Ka Full Form - अब आपको Logo का मतलब तो मालूम चल ही गया होगा। Logo का Full Form "LANGUAGE OF GRAPHICS ORIENTED" होता है।
मोबाइल से फ्री में Logo कैसे बनाते है ?
Logo बनाने के बहुत सारे सॉफ्टवेयर भी आते है जिसके मदद से हम अपनी मर्ज़ी से यानि कि जिस भी तरह का Logo बनाना चाहते है वो बना सकते है।
मगर उसके लिए हमे Graphics के बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत ही ज़्यादा जरुरी है। मगर मैं आज आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे बस आपको अपने Brand या Company का नाम लिखना है और आपको बहुत सारे Logo अपने आप बनकर मिल जाएंगे।
आप फिर जिस भी Logo को डाउनलोड करना चाहते है वो आप फ्री में ही कर पाएंगे और जो Logo की इमेज फाइल डाउनलोड होगी वो भी बिलकुल HD में होगी।
वैसे तो Logo बनाने के लिए बहुत सारी Free Website इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद है मगर उनमे से मुझे सबसे सही वेबसाइट "Brand Crowd" लगती है।
और इसी वेबसाइट के बारे में मैं आपको बताने वाला भी हूँ सबसे पहले आपको मोबाइल में ये वेबसाइट चालू कर लेनी है। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.brandcrowd.com/maker
अब इसके बाद आपके Brand का जो भी नाम है उसको इस बॉक्स में लिख लीजिये जैसे की मैंने अपने इसी ब्लॉग के लिए अगर एक Logo तैयार करना चाहता हूँ तो मैंने अपने ब्लॉग का नाम "Web Hindi Jaankari" लिखा हुआ है।
और फिर उसके बाद "Create Logos" वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब इसके बाद आपको बहुत सारे Logo बने हुए मिल जाएंगे और अगर आपको इन लिस्ट में से कोई भी Logo पसंद नहीं आता है तो आप इसे और भी चीज़े जोड़ सकते है।
जैसे कि मुझे अपने ब्लॉग के लिए Logo बनाना है तो मैंने इस Keyword वाले बॉक्स में Blog लिखकर सर्च किया है आप भी इसी तरह से कर सकते है।
मान लीजिये की आपको कोई Medicine की कंपनी है तो आप उस कंपनी का Logo बनाने के लिए Keyword वाले बॉक्स में Medicine लिख कर सर्च कर दीजिये।
अब हमे इसी Keyword से मिलते जुलते Logo बने हुए दिखाए जाएंगे हमे जो भी पसंद आता है उसको या तो डाउनलोड कर लीजिये या अगर हमे उस लोगो में कुछ भी बदलाव करने है तो वो भी कर सकते है।
Logo में बदलाव करने के लिए "Edit" वाला बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके हम उसका कलर और टेक्स्ट में कुछ भी अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते है।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके Logo तैयार कर सकते है, अब आपको यहाँ पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिलते है जिनका इस्तेमाल करके हम अपने YouTube Channel या फिर Blog के लिए Logo तैयार कर सकते है।
तो उन्ही में से कुछ एप्लीकेशन का नाम है Pixellab और Picsart इन दोनों एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप Free में Professional Logo Design कर सकते है।
बस आपको Logo Design के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होना अनिवार्य है, यदि आपको Logo Design के बारे में नहीं जानते है तो थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। मगर आप YouTube से वीडियो देखकर भी Logo बनाना सिख सकते है।
Read Also :-
- इंडियन गैस बुक कैसे करे ?
- किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले ?
- Fau-G Game कब आएगा ?
- Prepaid और Postpaid का मतलब क्या होता है ?
तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके हमारी मदद कर सकते है।
Aayu photography
ReplyDelete