यदि आप Indian Gas का इस्तेमाल कर रहे है तो हो सकता है कि आपको अभी अपने गैस सिलिंडर को बुक करवाने में थोड़ी-बहुत परेशानी झेलनी भी पड़ रही होगी।
पहले जब आप गैस को IVRS द्वारा बुक किया करते थे, वहाँ पर आपको पहले से एक मोबाइल नंबर दिया गया था। जब आप उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया करते थे तो वो कॉल पर आपको एक महिला की आवाज सुनाई देती थी।
जो कि आपसे आपका गैस का कंस्यूमर नंबर माँगती थी फिर उसके बाद आप जाकर आप अपने गैस को IVRS द्वारा Gas Booking की इस प्रोसेस को पूरा करके अपने LPG Cylinder को सफलतापूर्वक बुक कर पाते थे।
अब बहुत सारे Indian Gas के ग्राहक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि वो इस IVRS System का इस्तेमाल करके अपनी गैस को बुक नहीं कर पा रहे है।
तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि, आपकी इंडियन गैस इसी वजह से बुक नहीं हो पा रहा है क्यूंकि पहले जो IVRS Booking Number था। अब उसको बदल दिया गया है।
यदि आपके पास New IVRS Gas Booking Number होगा तो ही आप को बुक कर सकते है। तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़िए मैंने आपको नए गैस बुकिंग नंबर के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है।
New Indian Gas Booking Number क्या है ?
तो दोस्तों, जैसा कि अभी आप लोग अपनी इंडियन गैस को बुक नहीं कर पा रहे होंगे तो अब यही सोच रहे होंगे कि आख़िर हम अपनी इंडियन गैस को बुक कैसे कर पाएंगे।
तो मैं बता देना चाहता हूँ कि, अभी 1 Nov 2020 से ही इंडियन गैस कंपनी द्वारा एक नया गैस बुकिंग नंबर जारी किया गया है। पहले सभी सर्किल के लिए अलग-अलग बुकिंग नंबर हुआ करते थे। जिसमे थोड़ी बहुत परेशानी हुआ कर करती थी।
तो उसी पुराने वाले मोबाइल नंबर को बदलकर एक नया गैस बुकिंग नंबर जारी किया गया है जो कि पुरे भारत में जितने भी इंडियन गैस के ग्राहक है उन सभी एक लिए एक ही गैस बुकिंग नंबर बनाया गया है।
नोट :- इंडियन गैस बुकिंग करने के लिए नया मोबाइल नंबर ये है 7718955555
तो अब आपको नया वाला मोबाइल नंबर मिल चूका अब आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी इंडियन गैस को आसानी से बुक कर सकते है।
2020 में इंडियन गैस बुक कैसे करे ?
वैसे तो मैंने आपको नया वाला गैस बुकिंग नंबर के बारे में बता ही दिया है। मगर फिर भी कुछ ऐसे लोग होंगे जिन्हे हो सकता है की गैस बुक करना न आ रहा हो तो ऐसे आप इस आर्टिकल को आगे भी पढ़ सकते है। उसके मदद से आप गैस बुक सिख सकते है।
इंडियन गैस बुक करने के लिए सबसे पहले आप अपना कोई ऐसा मोबाइल नंबर हो जो आप हमेशा इस्तेमाल करते है उसको आप सबसे पहले अपने इंडियन गैस के एजेंसी पर जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लीजिये। उसके बाद ही ये वाला तरीके को इस्तेमाल करिये गैस बुकिंग करने के लिए।
- सबसे पहले आप 7718955555 पर कॉल मिलाये।
- उसके बाद आपको 1 या 2 दबाकर अपनी भाषा चुन सकते है।
- और फिर यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर है तो आपको अपना कंस्यूमर नंबर वेरीफाई कर लेना है।
- नहीं तो, हो सकता है कि आपको एक बार अपना 16 अंको का कंस्यूमर नंबर टाइप करना होगा।
- फिर उसके बाद आपको अपनी इंडियन गैस बुक करवाने के लिए 1 टाइप करना है।
- फिर आपको आपकी गैस बुकिंग नंबर बताते है जो कि कुछ समय के बाद मोबाइल पर मैसेज भी आ जाता है।
- इस सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद, आपकी इंडियन गैस सफल तरीके से बुक हो जाती है।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि, अब आप लोग समझ चुके होंगे कि आपको किस तरह की अपने इंडियन गैस हो बुक करना है।
और अगर फिर भी आप अपने इंडियन गैस सिलिंडर को बुक नहीं कर पा रहे है तो ऐसे में आप सबसे पहले इंडियन गैस के एजेंसी पर जाए और वहाँ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा लीजिये उसके बाद तुरंत ही आप अपनी गैस को बुक करवा सकते है।
Final Words :-
आज के समय में घर में गैस सिलिंडर होना अनिवार्य हो गया है। अगर हमारे घर में गैस सिलिंडर ख़तम हो गया हो तो ऐसे में हमें खाना बनाने में परेशानी होगी। तो इसलिए अगर अभी तक आपने अपने गैस को बुक नहीं कर पा रहे तो अब अब आपकी ये समस्या ख़तम हो चुकी होगी।
Read Also :-
- इंडियन गैस बुक कैसे करे ?
- किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले ?
- Fau-G Game कब आएगा ?
- फ्री में मोबाइल से Logo कैसे बनाते है ?
तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल जरा-सा भी अच्छा लगा होगा तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद् दोस्तों