मोबाइल से Thumbnail बनाने के लिए सबसे बढ़िया Applications

Web Hindi Jaankari
By -
0
नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है हमारे आज के इस पोस्ट में आज हम लोग जानेंगे कि YouTube Video या Blog के Featured Image जो तैयार करते है उसे हम अपने Android Mobile से कैसे बना सकते है। 

वैसे तो Android Mobile के बहुत सारे ऐसे Applications आते है जिनसे हम फ्री में अच्छे Thumbnail बना सकते है, मगर हमे जो Applications मिलते है Google Play Store पर उनमे से बहुत सारे Application से हम Thumbnail बना तो सकते है मगर वो उतने अच्छे नहीं बन पाते है। 


केवल उनमे हमे कुछ ही Tools दिए जाते है जिनसे हमे एक दम नार्मल-सा Thumbnail बना सकते है अगर हमे बहुत ही अच्छे Thumbnail बनाने है जैसा कि कई लोग Adobe Photoshop की मदद से बनाते है। 


उस तरह के Thumbnail बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप होना अनिवार्य है। 


Thumbnail Meaning In hindi
Thumbnail Meaning In Hindi

और अगर आप Adobe Photoshop जैसे Thumbnail को अपने मोबाइल से बना सकते है तो ऐसे में आपका काम बहुत ही ज़्यादा आसान हो जाता है और साथ ही में आपको कोई भी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं पड़ती है। 

चलिए जान लेते है उन Application के मदद से हम बहुत ही अच्छे-अच्छे Thumbnail या Featured Image बहुत ही आसानी से बना सकते है। 



Thumbnail कैसे बनाते है ?


जबसे भारत में जिओ सिम कार्ड आयी है तब बहुत सारे लोगो ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना शुरू किया है और ऐसे में बहुत सारे लोगो ने ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत सारी चीज़े शुरआत की है जिनमे से YouTube Channel और Blogging है। 

इन दोनों में ही आपको बहुत अच्छा कंटेंट बनाने के साथ-साथ जरुरत पढ़ती है अच्छे Thumbnail बनाने की अभी भी आप लोगो में से बहुत सारे लोग Blogging और YouTube को अपने मोबाइल से ही कर रहे होंगे। 

तो ऐसे हमारी एक बहुत बड़ी टेंशन यही रहती है कि Mobile Se Thumbnail Kaise Banaye? यही चीज़ हमारे मन में हमेशा चलता रहता है। 

अब शुरआत के कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हे मालूम ही नहीं होता है कि Thumbnail Kya Hota Hai? तो उन लोगो को मैं बता देना देना चाहता हूँ कि,


आप लोगो ने अपने मोबाइल में YouTube जरूर चलाया होगा तो वहाँ पर सभी वीडियो के Title से ऊपर जो फोटो लगा होता है वही Thumbnail कहलाता है।  जैसे कि :- फोटो  पर लिखा होता है YouTube से पैसे कैसे कमाए ? कुछ इस तरह की लाइन लिखी होती है। 

उम्मीद करता हूँ कि अब आप  लोग समझ चुके होंगे कि Thumbnail Ka Matlab Kya Hota Hai


तो यहाँ पर मैं आपको दो Application के बारे में बताऊंगा जिनसे आप बहुत ही अच्छे Thumbnail बना सकते है। इन दोनों Application में Thumbnail बनाने के लिए जितने भी Tools दिए गए है वो बहुत ही आसान है। 



1. Pixel Lab 


ये Application मोबाइल से Thumbnail बनाने के लिए सबसे अच्छा Application है, अभी  YouTube पर जितने भी ऐसे लोग है जो अभी अपने मोबाइल से Thumbnail बनते है अगर आप  पूछेंगे तो वो आपको इसी Application  के बारे में बताएँगे। 

क्यूँकि यहाँ से हम HD Thumbnail Design कर सकते है,और हम अपने अनुसार से ही उस फोटो में इस्तेमाल होने वाले सभी Text को अपने हिसाब से Choose कर सकते है अगर हमे उसका Font कोई और लगाना है तो ये सब कुछ हम इस Application के जरिये फ्री में ही कर सकते है। 

ये Application के दो Version आते है अगर इसका फ्री वाला Version डाउनलोड करते है तो उसके उसमे हमे Thumbnail बनाते समय कुछ Advt. देखने होंगे अगर आप लोग नहीं चाहते है वो Advt. बार-बार आपको परेशान करे तो आप इस Pixel Lab Application का Pro Version डाउनलोड कर सकते है। 

नोट :- अगर हम YouTube Video के Thumbnail बना रहे है तो उस फोटो का साइज हमेशा 1280*720 ही रखे और अगर आप चाहते है कि आप उस फोटो को Full HD में बनाये तो उसके लिए आपको 1920*1080 साइज की फोटो बनानी होगी। 

क्यूंकि अगर आप इस साइज का Thumbnail नहीं बनाते है तो जब आप YouTube Video पर उस Thumbnail को लगाएंगे तो सही से नहीं लग पायेगा और ऐसे में आपकी मेहनत भी बेकार हो जायेगी। 

इस Application के कुछ ख़ास फीचर के बारे में बात कर लेते है तो अगर आप अपने Thumbnail में Gradient Background लगाना चाहते है उसके हम बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते है। उसके लिए बस हमे किसी भी दो कलर को Choose करना है और उससे Gradient Background बना लेना है। 

और आपने कुछ ऐसे Thumbnail भी देखे होंगी जहाँ पर आपको जो Text होता है वो 3D Style में लिखा होता है तो उसे भी आप इस Application के मदद से बहुत ही आसानी से बना सकते है। 

उसके लिए बस हमने जो भी Text लिखा है उस पर क्लिक करना है और सबसे अंत में जाने के बाद हमे 3D Text वाला Option भी मिल जाएगा तो उसका इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से हम 3D Style Text बना सकते है। 

2. PicsArt


PicsArt Application को हम Android Mobile के लिए Adobe Photoshop बोल सकते है क्यूंकि इसमें इतने ख़ास-ख़ास फीचर है जो की आपको Photoshop में ही  देखने के लिए मिलते है और बाकी जब आप लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपको इस Application के बारे में बहुत अच्छे से मालूम हो जाएगा। 

अभी जो मैंने आपको Application के बारे में बताया था Pixel Lab उससे हम केवल Thumbnail जैसे फोटो या ग्राफ़िक्स तैयार कर सकते है मगर उससे Photo Editing नहीं की जा सकती है। 

मगर ये PicsArt Application जितना Popular Photo Editing के लिए है ठीक उतना ही ये Thumbnail बनाने के लिए है। यहाँ पर अगर हमे अपने Photo का Background हटाना है तो उसे भी इसी Application के मदद से बहुत ही आसानी से हटा सकते है उसके लिए हम कोई  भी दूसरा Application को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

जैसा कि Adobe Photoshop में होता है कि बस आपको उसके Tools के बारे में जानकारी होना चाहिये आप फिर उनसे बहुत ही अच्छे-अच्छे Graphics तैयार कर सकते है ठीक उसी तरह से PicsArt में भी है। 

तो इसके बारे में जब आप इसको इस्तेमाल करेंगे तभी आपको सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ जाएँगी। 


तो दोस्तों आज के इस पोस्ट पोस्ट में बस इतना ही मिलते है किसी और जानकारी वाले पोस्ट में अगर आप इसी तरह के पोस्ट और भी पढ़ना चाहते है तो आप हमारे इस ब्लॉग webhindijaankari.com ही अपने Browser में Bookmark कर लीजिये और हमेशा नयी-नयी चीज़ो के बारे में जानकारी लेते रहिये। 



Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)