Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye? Jio Caller Tune App

Web Hindi Jaankari
By -
1
Jio Me Caller Tune Kaise Lagayeनमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस पोस्ट में आज के इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे कि  फ्री में जिओ के सिम कार्ड में कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं। आपने बहुत सारे तरीके देखे होंगे कॉलर ट्यून को लगाने के लिए मगर यहां पर जो मैं आप से तरीका के बारे में बताने वाला हूँ उसके बारे में आप लोगो को पता नहीं होगा। [Jio Caller Tune App Download]


Jio Caller Tune App


तो चलिए जानते हैं कि जिओ में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें अगर आप सभी को यह जानकारी पसंद आती है तो आप सभी लोग हमारे इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye?

[Jio Caller Tune App Download]:- अगर आपको जिओ में कॉलर ट्यून लगानी है तो उसके लिए हमें जिओ का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता है जिसका नाम है JioSaavan जिसे हम सभी लोग पहले Jio Music के नाम से भी जानते थे।

मगर इस Application को बहुत ही कम लोग यूज़ करते हैं क्योंकि यह उतना अच्छा नहीं है और इसके मुकाबले Gaana App जो बहुत ही ज्यादा चर्चित है गाने सुनने के मामलों में इसीलिए इस ऐप का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं जिनको की कॉलर ट्यून लगानी होती है यह उसी वक्त इसको डाउनलोड करके डिलीट कर दिया जाता है।

और अगर मैं आप सभी को बताऊं कि आपको यह एप्लीकेशन भी डाउनलोड नहीं करना है और आप अपने मनपसंद का गाना को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं और वह भी फ्री में,[Jio Caller Tune App Download]

और ना ही मैं आपको कोई ऐसा तरीका बताऊंगा कि आपको किसी और के फोन नंबर पर फोन करना है और उसकी कॉलर ट्यून को कॉपी कर लेना है क्योंकि अक्सर लोग आपको यह ट्रिक बता देते हैं कि आप अगर किसी और के गाने की कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तभी यह चीज काम करेगी।

अगर हम अपने मनपसंद की लगाना चाहते हैं तो ऐसे में वह कॉलर ट्यून नहीं लग पाएगी कि उसमें कोई और गाने को अपने कॉलर ट्यून पर लगाया हुआ है और हम किसी और गाने को अपने कॉलर ट्यून पर लगाना चाहते हैं।

तो उसके लिए हम इस्तेमाल करना पड़ता है My Jio App इस एप्लीकेशन की मदद से हम अपने जिओ सिम कार्ड में चल रहे सभी Plans की जानकारी और हमने Plan में क्या-क्या चीजें दी जा रही है जैसे कि डाटा कॉल्स कितनी मिल रही है और अभी कितना Data बचा हुआ है यह सारी चीज़े हम इस ऐप की मदद से चेक कर सकते हैं। [Jio Caller Tune App Download]

और बहुत कम लोग यह जानते हैं कि हम इसकी मदद से कॉलर ट्यून भी लगा सकते हैं तो उसके लिए हमें क्या करना क्या है सबसे पहले मैं My Jio App को डाउनलोड कर लेना और अगर आपने पहले से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रखा है तो इस एप्लीकेशन को सबसे पहले एक बार अपडेट कर लीजिए।

आप में से बहुत सारे लोगों ने इस एप्लीकेशन को पहले से ही डाउनलोड किया होगा इसीलिए मैंने टाइटल में लिखा है कि बिना किसी ऐप के जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाएँ?  

आप कॉलर ट्यून लगाने के साथ-साथ बहुत सारे कामों को आसान कर देते हैं इसीलिए हमें अपने फोन में एप्लीकेशन का यूज़ जरूर करना चाहिए अगर हमारे पास जियो का सिम कार्ड है तो

तो सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए ओपन करने के बाद हमें सबसे ऊपर एक Menu का आइकन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है उसके बाद हमें बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएंगे जिनमें से हमें जिओ ट्यून पर क्लिक करना है।

Jio Caller Tune App


इसके बाद जो पेट ओपन होगा उसमें हमें My Library में जा कर के अपने मनपसंद गाने को सर्च कर लेना है या फिर अगर हमें वह गाना उसी लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो ।

गृह में अपने मनपसंद का गाना लगाना है तो उसके लिए हमें सर्च बॉक्स भी दिया गया है जिस पर हम अपने मनपसंद के गाने को सर्च करके वी कॉलर ट्यून पर एक्टिवेट कर सकते हैं।

Jio Caller Tune App


उस लिस्ट के सामने ही हमें सेट एस जिओ ट्यून का एक बटन मिलेगा उस बटन पर हमें क्लिक कर देना है और उसके कुछ देर के बाद में ही हमारे उसी जिओ के सिम कार्ड के नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी और उसका हमें तुरंत मैसेज भी आ जाएगा।

Jio Caller Tune Deactivate कैसे करे?


जिओ कॉलर ट्यून Deactivate करने के लिए भी हमें इसी एप्लीकेशन के अंदर जाना है और जिस तरह से हमने माई ट्यूंस पर क्लिक किया था वहीं पर नहीं क्लिक करना है और उसके बाद ही है मैं दिखा देखा कि,

हमने अपने नंबर पर कौन सी कॉलर ट्यून लगा रखी है अगर आपको नहीं मालूम है तो आप यहां से चेक कर सकते हैं उस गाने का नाम आपको हम पर दिखाई दे जाएगा।[Jio Caller Tune App Download]

Jio Caller Tune App


और उसके तुरंत नीचे आपको एक Deactivate का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर से जिओ कॉलर ट्यून Deactivate हो जाएगी। [Jio Caller Tune App Download]

इसे भी पढ़े:-

तुम मुझे मेरे दोस्त की आप सभी को हमारा यह पोस्ट (Jio Phone Me Caller Tune Kaise Lagaye) या [Jio Caller Tune App Download] पसंद है और आप सभी को मारा यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

Tags:

Post a Comment

1Comments

  1. Very gud article bro. I Really Like Your Blog. I am From Hugetrueup.com

    We Can Exchange Backlinks also

    ReplyDelete
Post a Comment