क्या आप अभी अपने लिए कोई Smartphone खरीदने का मन बना रहे है मगर अभी आपका बजट नही बन पा रहा है कि New Smartphone खरीद सके तो ऐसे में हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी चीज़ लेकर आये है जिसका नाम है Refurbishes Smartphone यदि आपको इनके बारे में जानकारी नही है आज ये पोस्ट पढने के बाद आपको Refurbished Phones Meaning In Hindi के बारे में सभी चीज़े मालूम चल जायेगी।
नमस्कार दोस्तो, तो आप लोगो ने हमारे पिछले पोस्ट में जाना था Mi ka sabse sasta phone के बारे में उम्मीद है की आपको हमारा वो पोस्ट जरूर पसंद आया होगा और आज के इस पोस्ट में हम सभी जानने वाले है Refurbished Mobile Meaning In Hindi या Refurbished Meaning In Hindi के बारे में तो आप सभी हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
![]() |
Refurbished Meaning In Hindi |
क्या हमें एक Refurbished Phone लेना चाहिए या नहीं नए फ़ोन और इस Refurbished फ़ोन में क्या अंतर होता है कुछ इस तरह की जानकारी आपको हमारे इस पोस्ट से मिलेगी।
अगर आप एक नया फ़ोन लेने की सोच रहे है और आपने इंटरनेट पर सर्च भी किया होगा मगर वहाँ पर कोई भी अभी ऑफर नहीं चल रहा है और आपके पास अभी उतना बजट भी नहीं है कि एक नया स्मार्टफोन खरीद पाए तो ऐसे आपको इंटरनेट पर Refurbished Mobile के बारे जरूर पता चला होगा। और आप ये नहीं जानते है की Refurbished Phone का मतलब क्या होता है।
Refurbished Mobile Meaning In Hindi
Refurbished Mobile Meaning क्या होता है। इस शब्द को आपने बहुत बार सुना होगा मगर आपको इसका सही मतलब नहीं मालूम होगा चलिए जानते है,
कि Refurbished Phone Meaning क्या होता है। "Refurbished phones का मतलब होता है नए फ़ोन में थोड़ी बहुत खराबी पर जब Customer कुस्को उसको वापस कर देता है तो कंपनी उसी फ़ोन को सही कराकर के वापस वेबसाइट पर बेच देती है उसी फ़ोन को Refurbished Phone कहते है " और इस तरह के मोबाइल नए मोबाइल के दाम से बहुत ही सस्ते होते है।
इसको जानने से पहले आपने Online Shopping Websites जैसे कि:- Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि इन सभी वेबसाइट के बारे में अच्छे से सुना होगा और इस्तेमाल भी करी ही होंगी तो ये सभी एक Trusted Website है जहाँ से अच्छे quality के प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है।
तो आपने इस सभी वेबसाइट पर एक चीज़ जरूर देखी होगी की आप कोई भी प्रोडक्ट को आर्डर करते है वहाँ ओर साफ़-साफ़ लिखा होता है कि इस प्रोडक्ट को खरीदने के बाद पसंद न आपने पर या उसमे कोई खराबी है तो आप उसको वापस कर सकते है। मगर आपको वो प्रोडक्ट 10 दिन के अंदर ही वापस करना होता है ये चीज़ अलग-अलग वेबसाइट पर आपको अलग समय भी मिल सकता है जैसे की 7 दिन या 10 दिन।
इसको कुछ इस तरह से भी समझा जा सकता है जैसे कि:- आपके आज Amazon वेबसाइट Redmi Note 8 pro मोबाइल को आर्डर किया अब जब वो आपके पास आया और एक या दो दिन के बाद आपने चेक किया तो पता चला कि उसकी चार्जर सही से कनेक्ट ही नहीं हो पा रहा है ऐसे कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप उस फ़ोन को Amazon को वापस कर सकते है।
और तो आप एक बार इस्तेमाल हो चूका है तो कंपनी इस फ़ोन का क्या करेंगी। तो होता है ये है कि उस फ़ोन में जो भी दिक्कत होती है उसको सही करेंगे amazon दोबारा उससे काम दाम में बेच देता है जिसको की हम सभी लोग Refurbished Phones के नाम से जानते है।
Refurbished Phone कहाँ से ख़रीदे?
आप जानते ही होंगे की ये फ़ोन नए फ़ोन के मुताबिक बहुत सस्ते होते है अगर आप फ़ोन खरीदना चाहते है और आपका बजट थोड़ा कम है तो आप एक Refurbished Phone खरीद सकते है। अब बात ये आती है कि हमें ये फ़ोन कहाँ से खरीदने चाहिए क्यूँकि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज़्यादा होता है तो ऐसा न हो की कही आपके साथ भी कोई ऑनलाइन फ्रॉड न हो जाए।
Refurbished Phone खरीदने के मैं आपको 2 वेबसाइट बताऊंगा जो बहुत ही Trusted Website में आती है अगर आप यहाँ से फ़ोन खरीदेंगे तो आपके साथ कोई भी फ्रॉड नहीं होगा बल्कि आपको बहुत अच्छे दाम है और भी बहुत सारे फायदे हो जाएंगे।
क्या Refurbished Products खरीदना समझदारी है? ⚡ ⚡ ⚡ My Experience
1) Amazon Renewed:-
तो सबसे पहली वेबसाइट है जिसके बारे में आपने पहले कई बार सुना होगा तो उस वेबसाइट का नाम है Amazon इस वेबसाइट नए स्मार्टफोन से साथ-साथ Refurbished Phone भी बेचे जाते है। जिनको हम बहुत ही अच्छे दाम में खरीद सकते है।
Amazon Renewed Phone की पहचान के लिए जब आप कोई स्मार्टफोन को सर्च करेंगे जैसे कि:- Redmi Note 8 Pro Refurbished तो वह पर लिस्ट भी जितने भी मोबाइल के फोटो पर एक टैग लगा रहता है जिस पर Renewed लिखा होता होता है जिसे देखकर के ये पता चलता है कि ये एक Refurbished Phone है।
जब आप एक Refurbished Phone को अपने घर मंगाते है तब आपको जरुरी है कि आपको उसका बॉक्स और बॉक्स के अंदर वाला सामान उसी कंपनी का मिलेगा। इसको आप कुछ इस तरह से समझ सकते है कि आपको कोई एक Redmi Note 8 Pro Refurbished Phone आर्डर किया जब आपके पास वो फ़ोन आएगा तो पैकिंग amazon की होगी और बॉक्स भी अमेज़न का हो सकते है और बॉक्स के अंदर अंदर आने वाले सभी कंटेंट उस ब्रांड के नहीं होंगे मगर उसके जैसे ही होंगे।
और अगर बात करी जाए Amazon Refurbished Phone Quality की तो आप ऊपर वाली फोटो को देख सकते है जैसे कि इस फोटो में एक छोटे-सा डेंट है जहाँ पर मोबाइल का कलर छूट गया है। जिसको से ignore किया जा सकता है। क्यूँकि आपको ये फ़ोन original price से बहुत सस्ते में मिलते है तो इतना तो चल ही जाता है। हाँ, सभी फ़ोन के साथ ऐसा नहीं होता है आपको कुछ फ़ोन बिलकुल नए जैसे ही मिल जाते है।
ये जो यहाँ पर मैंने जो आपको एक Amazon Renewed फ़ोन की लिस्ट दी है इसमें से आप अपनी एक पसंद का फ़ोन खरीद सकते है या फिर आप amazon की वेबसाइट पर जाकर के ही खरीद सकते है।
तो उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट Refurbished Mobile Meaning In Hindi बहुत ही अच्छा लगा होगा ,अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Amazon Renewed Phone List:-
- Asus Zenfone Max Pro M1(Grey, 4GB RAM, 64GB Storage) - यहाँ से ख़रीदे
- Vivo NEX (Black, 8GB RAM, 128GB Storage) - यहाँ से ख़रीदे
- Nokia 8.1 (Iron, 4GB RAM, 64GB Storage) - यहाँ से ख़रीदे
- Redmi Note 5 Pro (Gold, 4GB RAM, 64GB Storage) - यहाँ से ख़रीदे
- Redmi Note 6 Pro 64GB (Red, 6GB RAM) - यहाँ से ख़रीदे
- Mi Poco F1 (6GB+64GB, Steel Blue) - यहाँ से ख़रीदे
2) 2Gud.com
2Gud.com एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको बहुत सारे Refurbished Phone मिल जाते है और आप लोगो को शायद ही ये भी पता होगा कि ये कंपनी Flipkart की ही है जहाँ पर वो अपने Refurbished Phone को Sell करती है।
2Gud भी एक Trusted Website है,तो आप लोगो यहाँ से भी Refurbished प्रोडक्ट खरीद सकते है। आपको यहाँ पर बहुत मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप, टेलीविज़न, हैडफ़ोन आदि कुछ इस तरह के प्रोडक्ट भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होते है तो अगर आपको भी इनमे से कोई अच्छा-सा प्रोडक्ट लेना हो तो ले सकते है।
Apple, Samsung, Oneplus, Redmi, Asus जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के Refurbished Phone sell किये जाते है जिनको की आप एक अच्छे दाम में ले सकते है। आपको फ़ोन के Quality कैसी चाहते है वो तक आप यहाँ पर Choose कर सकते है अगर आप बिलकुल नए जैसे दिखने वाले फ़ोन लेना चाहते है तो आप वो भी यहाँ से ले सकते है। और इसी के साथ-साथ आपको 10 दिनों की Return Policy भी मिलती है।
2Gud Refurbished Phone List:-
- Mi A2 (Black, 64 GB) (4 GB RAM) - यहाँ से ख़रीदे
- Asus Zenfone Max Pro M1 (Black, 64 GB) (4 GB RAM) - यहाँ से ख़रीदे
- Realme 2 Pro (Ice Lake, 64 GB) (6 GB RAM) - यहाँ से ख़रीदे
- Realme XT (Pearl Blue, 128 GB) (8 GB RAM) - यहाँ से ख़रीदे
तो कुछ इस तरह के अच्छे मोबाइल आपको मिल जाते है जिनको आप इस वेबसाइट से खरीद सकते है और ज़्यादा जानकारी के आप इन लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है आपको उस मोबाइल में बारे में सभी जानकारी वहाँ पर मिल जायेगी।
क्या Refurbished Phone खरीदना सही रहेगा ?
तो अभी तक हम लोगो ने जाना कि Refurbished Meaning In Hindi या Refurbished का मतलब क्या होता है, तो सभी बातें जानने के बाद आपके मन में एक ख्याल ये भी आया होगा की क्या इस तरह फ़ोन खरीदना चाहिए या नहीं।
तो इसका सीधा-सीधा जवाब है की अगर आपको इन दोनों वेबसाइट पर अच्छी डील मिल रही हो तो ही आप उस प्रोडक्ट को खरीदिये अगर किसी नए मोबाइल का Price Rs.10,000 hai और आपको वही मोबाइल Refurbished वाला आपको Rs.9500 है तो मैं आपको बोलना चाहूंगा की आप उस फ़ोन को बिलकुल मत खरीदना है क्यूँकि अगर आप Rs.500 और मिला लेंगे तो आपको एक नया और अच्छा मोबाइल मिल जाएगा।
अगर नए मोबाइल के Price से Rs.2500-3000 तक ही छूट मिलती है तभी आप उस Refurbished Phone को ख़रीदे और इसके साथ-साथ आप कोई ऐसा फ़ोन मत खरीदना जो की 1 साल या 2 साल पहले रिलीज़ हुआ हो क्यूँकि आपको ऐसी में उसकी Performance उतनी अच्छी नहीं मिलती है।
Refurbished Phone खरीदने के फायदे:-
- हाल ही में रिलीज़ हुए स्मार्टफोन भी आपको कम दाम में मिल सकते है।
- अगर आप कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो उसको आप कम पैसो में ही खरीद सकते है।
- पुराने और सस्ते मोबाइल खरीदने में कोई भी समस्या नही आएगी आप Refurbished Phones को Online भी खरीद सकते है।
- कुछ स्मार्टफोन वाली कंपनी आपको मोबाइल के बॉक्स के साथ में चार्जर और उसके साथ कि बाकी चीज़े भी दे सकती है मगर सभी फ़ोन के साथ मिले ऐसा जरुरी भी नही है।
- ये Refurbished Smartphone के साथ में कुछ 6 तक कि वारंटी भी दी जाती है।
Refurbished Phone खरीदने के नुक्सान:-
- जैसा कि आप लोग जानत ही है कि ये सभी मोबाइल पुराने होते है इनमे कभी भी कोई भी समस्या आ सकती है।
- इन स्मार्टफोन में थोडा बहुत डेंट या देखने में पुराना भी लग सकता है।
- जब आप इन स्मार्टफोन को आर्डर करते है तो वो आपको नया मोबाइल के साथ आने वाले बॉक्स के साथ नही बल्कि एक खुद के द्वारा बनाये गये बॉक्स के साथ आते है जिसमे जरुरी नही है सभी चीज़े आपको उसमे मिलेगी।
Refurbished Phone खरीदते समय इन बातों का जरुर ध्यान दीजिये
आप में जितने भी लोग Refurbished Mobile खरीदने का विचार बना रहे है तो उससे पहले आपको कुछ चीज़े जान लेना बहुत ही जरुरी है क्योंकि बहुत सी ऐसी चीज़े है जिसे कुछ लोग ध्यान नही देते है और बाद में उनका नुक्सान भी हो जाता है.
- जब आप Refurbished ख़रीदे उससे पहले आपका जितना भी Budget है उतने ही Budget में आने वाले नए फ़ोन को देखे क्योंकि आज-कल कम दामो में भी बहुत से अच्छे स्मार्टफोन आ जाते है.
- बहुत से ऐसे Fraud Website है जो की Refurbished Phones Sell करती है तो आपको इस तरह के वेबसाइट से दूर रहना है केवल Trusted Website से हमेशा Refurbished Phone ख़रीदे.
- यदि हो सकता है तो मोबाइल खरीदते समय Online Payment न करे ज़्यादातर वेबसाइट में Cash On Delivery का आप्शन होता है तो Payment Method में COD ही Choose करें ऐसा करने से आप Fraud से बच सकते है.
Read Also :-
तो उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट Refurbished Mobile Meaning In Hindi बहुत ही अच्छा लगा होगा ,अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।